Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर व पवई ब्लाक पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ एम एल सी चुनाव का मतदान हुआ सम्पन्न ,पाँचों प्रत्यशियों का भाग्य मत पेटिका में बन्द


फूलपुर ब्लाक पर एमएलसी चुनाव के फूलपुर नगर और माहुल नगर पंचायत सहित कुल 220 मतादाता है पवई में कुल 206 मतदाता है।सबसे पहले सपा विधायक रमाकान्त यादव ने अपना वोट दिया।ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने भी दिया मतदान।फूलपुर ब्लाक एवं पवई

ब्लाक के बाहर मतादाताओ की सुविधाओं के लिए मात्र भाजपा का टेंट लगा हुआ था।सपा सहित 3 निर्दलीय प्रत्याशियों के टेंट नदारद रहा।फूलपुर ब्लाक पर कुल 220 मत में 212 मत पड़े,वही पवई ब्लाक पर 206 मत में 203 मत पड़े है।भाजपा से प्रत्याशी अरुणकांत यादव,सपा से प्रत्याशी राकेश कुमार यादव,एवं निर्दल से विक्रांत सिंह,अम्बरीश कुमार बिजयता,सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा विधान परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार है।इन पांचों प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटिका बन्द हो गया है।सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या मे पुलिस बल रही मौजूद।

इस अवसर पर मतदान संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता,तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेयी,फूलपुर कोतवाल विवेक कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष पवई ब्रम्हदीन पाण्डेय,सहित पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल लगे हुए थे।इस अवसर फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव,भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह,दिलीप सिंह बघेल,नागेन्द्र यादव,प्रधान रवीन्द्र यादव,उमाशंकर यादव आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh