Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मदरसे में नाबालिग बच्ची को बनाया हवस का शिकार पुलिस ने मौलवी को दबोचा

  लखनऊ। मौलवी सद्दाम हुसैन ने नाबालिग किशोरी को पढ़ाने के बहाने से मदरसे में बुलाया था और वहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामला नई मंडी कोतवाली का है। सामाजिक दबाव बढ़ने के बाद पुलिस आरोपी मौलीवी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मौलवी सद्दाम हुसैन ने नाबालिग किशोरी को पढ़ाने के बहाने से मदरसे में बुलाया था और वहां उसके साथ बलात्कार कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दिया और भाग गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने अपनी परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत ही नई मंडी कोतवाली में पहुंचकर आरोपी मौलवी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की और सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरोपी मौलवी सद्दाम हुसैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1), 352 और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। नई मंडी कोतवाली की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि 31 मई 2025 को थाना नई मंडी में एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटी को एक मौलवी ने पढ़ाने के बहाने मदरसे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पॉक्सो एक्ट, बलात्कार और अन्य सुसंगत धाराओं मेंऊ मुकदमा दर्ज किया गया। नाबालिग के साथ इस संगीन अपराध को देखते हुए थाना नई मंडी की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर अभियुक्त सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

मदरसे में नाबालिग बच्ची से घिनौनी हरकत से स्थनीय लोगों में खासा आक्रोश है।लोगो ने मदरसा प्रबन्धन पर भी सवाल उठाए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh