आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
आजमगढ़। आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार स्थित एनएम क्लीनिक में शनिवार सुबह एक दुखद घटना ने परिजनों को आक्रोशित कर दिया। प्रसव पीड़ा से पीड़ित 24 वर्षीय गुंजा यादव, पत्नी बृजेश यादव, को सुबह 6 बजे क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। सुबह साढ़े 9 बजे गुंजा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया, और कुछ ही घंटों बाद उपचार के दौरान गुंजा ने भी दम तोड़ दिया।
परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए क्लीनिक के गेट के सामने जच्चा-बच्चा का शव रखकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। मृतका के ससुराल (जहानागंज क्षेत्र के मुहासिल गांव) और मायके (मोहब्बतपुर) पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। बताया जाता है कि गुंजा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, और वह प्रसव के लिए मायके आई हुई थी। सूचना पर लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को शांत किया गया। परिजनों का आरोप है कि, चिकित्सकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जांच की मांग उठ रही है।
Leave a comment