National News / राष्ट्रीय ख़बरे

UP News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर कर दिया आपत्तिजनक टिप्पणी

उत्तर प्रदेश।ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. 
मुरादाबाद पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. सपा सांसद ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां बताई हैं. मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यह बयान दिया था. 


विंग कमांडर को व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर किया संबोधित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर सम्बोधित किया. इसके बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर  टिप्पणी की.


इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे. वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है.


मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि आप संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं. जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. बता दें कि मंत्री विजय शाह ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह की याचिका स्वीकार कर ली है.
सपा नेता के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने घेरा
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने समाचार न्यूज एजेंसी आईएनएस से कहा, ‘पूरी दुनिया ने भारत की सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों और जवानों की बहादुरी और साहस को देखा है। उनकी वीरता और वीरता के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह न्याय नहीं कर सकती। हमारे प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के तहत, ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। मेरा मानना है कि यह पूरे देश के लिए जश्न मनाने का क्षण था और दुनिया ने भारत की ताकत देखी। हालांकि, इतनी उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद भी कुछ राजनीतिक दल इन मामलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh