Crime News / आपराधिक ख़बरे

आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल, युवक का किया ऐसा हश्र, कांप गई रूह प्राइवेट पार्ट में मारी गोली

कासगंज। कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर वैश्य में प्रेम प्रसंग के चलते 20 वर्षीय युवक अंकुर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
नरदोली गांव निवासी अंकुर सोमवार रात करीब 9 बजे पशुओं की रखवाली के लिए खेत में बने घेर पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार सुबह जब उसके भाई कुलदीप और राजीव खेत पहुंचे तो अंकुर वहां नहीं मिला। घर पर भी उसका पता न चलने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अंकुर के रूप में की।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी राज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। जांच में अंकुर की साइकिल, गमछा और घड़ी रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले। शव पर कई गोली के निशान पाए गए, जिसमें चेहरा और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। मृतक के भाई राजीव ने बताया कि अंकुर का पड़ोस के गांव की एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था। एक साल पहले युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। युवती के परिजनों ने अंकुर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि हत्या गोली मारकर की गई है और तीन संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh