9 फरवरी: बीजापुर के जंगलों में 31 नक्सली मारे गए, जो इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर
9 फरवरी: बीजापुर के जंगलों में 31 नक्सली मारे गए, जो इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर है।
चुनाव से पहले बड़ी सफलता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले इस तरह की बड़ी कार्रवाई को सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी। सुरक्षा बलों ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में नक्सल विरोधी अभियान और तेज किया जाएगा ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके।
स्थिति अब भी तनावपूर्ण
बीजापुर के जंगलों में अब भी तलाशी अभियान जारी है और मुठभेड़ स्थल से और भी नक्सलियों के शव बरामद होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।नक्सल विरोधी अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है। डीआरजी, एसटीफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई जिसमें अब तक 31 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं, वहीं दो जवान शहीद हुए हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी पुलिस टीम को मिली थी, इसपर सुरक्षाबल की टीम मिली सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, और चार जवानों को भी गोली लगी है जिसमें दो की मौत हो गई है।
नक्सलियों के पास मिले आॅटोमेटिक हथियार
बीजापुर-नारायणपुर सीमा में रविवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आॅटोमेटिक हथियारों से लैस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीफ और बस्तर फाइटर के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई आॅटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की खबर भी आ रही है, उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर की घेराबंदी
जिस जगह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई वह बीजापुर जिले का फरसेगढ़ इलाका है। यहां नेशनल पार्क का जंगल नक्सलियों का सक्रिय गढ़ माना जाता है। इस इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। तत्काल सुरक्षाबलों के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च आॅपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार जवान घायल हो गए। इनमें दो जवान शहीद हुए हैं, जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है।
Leave a comment