Accidental News / दुर्घटना की खबरें

कार ने तीन को रौंदा, अधिवक्ता की हुई मौत, दो घायल, घटना के बाद अनियंत्रित होकर कार जाकर दीवार में टकराई


आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली स्थित बवाली मोड पर सोमवार की देर शाम एक अधिवक्ता की बेकाबू कार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद अनियंत्रित कर जाकर दीवार में टकरा गई। तीनों घायलों को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक अधिवक्ता की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतक अधिवक्ता की पहचान शंकर सिंह 70 के रूप में हुई। मृतक अधिवक्ता दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहान गांव के रहने वाले थे, और पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरोड़ा गांव के रहने वाले अधिवक्ता संतोष सिंह अपनी स्विफ्ट कार से जा रहे थे। जैसे ही बवाली मोड़ के पास पहुंचे की अनियंत्रित हुई कार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में रोडवेज के बाबू अमरेश राय, कलेक्ट्रेट के वकील शंकर सिंह और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान अधिवक्ता शंकर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही अधिवक्ता की मौत की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है। अधिवक्ता शंकर सिंह आजमगढ़ जिले में किराए के मकान में रहते थे। मृत अधिवक्ता का घर दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहान में है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh