National News / राष्ट्रीय ख़बरे

जन जीवन आधार फाउंडेशन महाराष्ट्र ने एक बार फिर जीजीएस न्यूज 24 को किया सम्मानित

मुंबई / उत्तर प्रदेश: सेवा और कार्य का प्रतिफल हर किसी प्राणी को सही समय पर मिलाता है, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ समाचारों का प्रकाशन के साथ मार्ग दर्शक के तौर पर डिजिटल मीडिया मे GGS NEWS 24 अग्रसर रही जिससे प्रभावित होकर से जन जीवन आधार फाउन्डेशन ने सम्मानित किया। डिजिटल मीडिया ने कोविड 19 महामारी कीअवधि के दौरान ख़ासकर जीजीएस न्यूज 24 ने हर समय एक जिम्मेदार समाचार एजेंसी बतौर काम किया । 
 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से शुरू होकर, जीजीएस न्यूज 24 आज हिंदी समाचार एजेंसी के रूप में जाना माना नाम है,यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में विश्वासपात्र के तौर पर जाना जा रहा है  । 
 जन जीवन आधार फाउंडेशन, महाराष्ट्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य ने आज जीजीएस न्यूज 24 के सह-कार्यालय में निष्पक्षता और साहस के लिए संस्थापक सी शेखर को योद्धा प्रमाण पत्र प्रदान किया । 
 रमेश चंद्र मौर्य एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्हें हाल ही में पूर्वांचल गौरव सम्मान मिला है ।  अगले कुछ दिनों में, जन जीवन आधार फाउंडेशन महाराष्ट्र अपनी पहली इकाई अंक पत्रिका जारी करने की तैयारी कर रही है । 
अंत में अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य ने कहा कि," समाज और भारत में जीजीएस न्यूज 24 की जरूरत है" । 
Jan Jeevan Aadhaar Foundation Maharashtra once again felicitates ggs News 24

Mumbai / Uttar Pradesh: service and action are rewarded by everyone according to their work, honesty and impartiality and the publication of news in the same way as news and digital media during the great period of covid, ggs NEWS 24 acted as a responsible news agency at all times.
 Starting from Azamgarh district of Uttar Pradesh, GGS News 24 today is known as Hindi news agency, building trust not only in India but in many countries.
 Ramesh Chandra Maurya, national president, Jan Jeevan Aadhaar Foundation, Maharashtra today awarded the Yoddha certificate to founder C Shekhar for fairness and courage at the co-Office of GGS News 24.
 Ramesh Chandra Maurya is a senior social worker who recently received the Purvanchal Gaurav Samman. In the next few days, the Jan Jeevan Aadhaar Foundation Maharashtra is preparing to release its first unit Issue magazine.
Finally, President Ramesh Chandra Maurya said that GGS News 24 is needed in society and in India.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh