Latest News / ताज़ातरीन खबरें
कारागार मंत्री पहुंचें जालौन, बोले जेल की व्यवस्था बेहतर
May 21, 2023
2 weeks ago
2.3K
लखनऊ:यूपी सरकार में कारागार मंत्री रविवार को कोंच तहसील के चांदनी गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने बातचीत के दौरान कहा है कि भाजपा सरकार में यूपी की जेलों में रह रहे कैदियों की स्थिति पहले से सुधरी है। बीते दिनों में जेलो में खाने की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था काफी बेहतर हुई है।
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति कोंचतहसील के चांदनी गांव में आयोजित होने वाली कथा भागवत में शामिल होने के लिए यहां आएं थे। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का बखान करते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन और जन धन खाते को खुलवाने को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा काटा और लेकिन अब वही विपक्ष सरकार के इन कामों की तारीफ करता है। दो हजार रुपये के नोट को बंद किये जाने के बात पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच बेहद दूरदर्शी है। इसके जरिए काला धन पर करारा प्रहार होगा।






































Leave a comment