Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चिमनी के बायलर से चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में लगी आग, लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक

अतरौलिया। चिमनी के बायलर से चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में लगी आग, लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक। बता दें कि थाना क्षेत्र के ध्यानीपुर लोहरा गांव के सिवान में दोपहर लगभग 2:00 बजे कोयला बनाने वाली भट्ठी के बायलर से चिंगारी निकलकर गेहूं के फसल में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गेहूं की फसल जलने लगी । ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे तब तक लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस व राजस्व निरीक्षक टीम घटनास्थल पर पहुंच गए जबकि फायर ब्रिगेड की टीम समय से नहीं पहुंच सकी। आग लगने से पीड़ित शिव प्रकाश यादव पुत्र राम लवट निवासी धनीपुर कि लगभग 2 बीघा गेहूं की फसल तथा त्रिवेणी यादव पुत्र राम लखन निवासी ध्यानीपुर की 2 बीघा 4 बिस्वा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। फिलहाल ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक किसानों का भारी नुकसान हो चुका था। किसान शिव प्रकाश यादव ,त्रिवेणी यादव आदि लोगों ने बताया कि चिमनी के बॉयलर से चिंगारी निकलने के कारण गेंहू के खेत में आग लगी जिसके कारण फसल पूरी तरह से जल गई, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh