Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ख़बर आजमगढ़ से , होली पर्व के दृष्टिगत महराजगंज,पुलिस टीम ने चलाया चेकिंगअभियान, मचा हड़कंप

आजमगढ़:होली पर्व के मद्देनजर देखते हुए आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किया है की जिले के सभी थाना अंतर्गत क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहे । कोई भी अराजक तत्व अगर पर्व में खलल डाले तो उस पर कठोर कार्रवाई किया जाए । उसी का पालन करते हुए महराजगंज थाना की पुलिस टीम थाना अंतर्गत क्षेत्रों में काफी चुस्त-दुरुस्त देखी जा रही है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं । उसी कड़ी में महराजगंज पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम तक चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान दोपहिया, चार पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, आदि चेक किए गए वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लगभग 15 वाहनों का ईचालान भी काटा गया और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को सख्त हिदायत भी दी गई तथा साथ ही साथ यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति मची रही । इस अवसर पर आशुतोष मिश्रा एसआई, सुधीर सिंह एसआई, नंदलाल सिपाही, रफीक तिवारी, अमित पाल सिंह, संतोष सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh