बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण
कादीपुर ।समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न।
ब्लॉक संसाधन कादीपुर में समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु कुल 61 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण ( द्वितीय बैच) का कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी विपुल उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास अधिकारी पुष्पावती वर्मा द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।प्रशिक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, राजकुमार राजभर व ए आर पी प्रमोदकुमार सिंहके द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनके शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग नवीन तकनीक का प्रयोग कर मुख्य धारा में लाने हेतु अपने कर्तव्यों के निर्वहन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया । पुष्पावती वर्मा ने अपने उददबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना महान सेवा है, आप सभी कार्यकत्री इसे अभियान चलाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। प्रशिक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा सुंदर तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन धर्मेंद्र कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान व वित्त एवम लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा किया गया । डी सी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चो की तरह सम्मान मिले यह तभी संभव है जब इनको मुख्यधारा में लाया जाए। वित्त एवम लेखाधिकारी राम यश यादव ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण में धन की कोई कमी नही रहेगी। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह के द्वारा किया गया।
Leave a comment