Entertainment News / ख़बर मनोरंजन
रिया राना को मिलेगी इन कविताओं के बलबूते एक नई उच्चाई....
GGS NEWS 24: मनोरंजन/सिनेदुनियाँ : किसी ने सही कहा प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नही होता हैं । वह व्यक्ति की नैसर्गिक धरोहर हैं । समाज में प्रतिभा ही व्यक्ति को बाकी सबसे अलग और विशिष्ट बनाती हैं । जीजीएस न्यूज़24 हमेशा की तरह प्रतिभावान व्यक्तियों को स्थान देने के लिये प्रतिबद्ध हैं । आज इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के देहरादून में जन्मी कवियित्री और चित्रकलाकार के साथ अनेक प्रतिभा रखने वाली सख्सियत का परिचय हम आपसे कराने जा रहें हैं – जिनका नाम हैं रिया राना । रिया श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून से बीएससी की छात्रा हैं । चित्रकारिता और कविताओं में इनकी विशेष रुचि हैं । देश प्रेम और वर्ल्ड फेमस कोरोना पर इनकी दो कविताएं आपके लिये –
🇮🇳
देश - प्रेम🇮🇳लेखन - रिया राना , देहरादून उत्तराखंड
कोयल के मधुर गीतों से
होता जहाँ रोज सबेरा हो ,
स्वर्ग से भी प्यारा वह
भारत देश हमारा हैं।
शीश झुकाती हूँ मैं देश के
उन वीर जवानों को
न्यौछावर तक कर देते है जों
देश के लिए अपने प्राणों को ।
हिन्दू , मुस्लिम ,सिख , ईसाई का
होता नहीं यहां भेद कोई
जन्म लेते हैं इस पुण्य भूमि में
भारत मां कुछ वीर जवान कई ।
देश के लिए अपनी सारी
हदें तक पार कर जाऊंगी
खानी पडे चाहे दुश्मन की गोली
पर भारत मां को विजय ताज में पहनांऊगी ।
2-😂वर्ल्ड फेमस कोरोना😢
अखिर हैं कौन ये कोरोना,
जिसने फैला रखा हैं हर तरफ रोना - धोना ,
मचा रखा है इसने हर तरफ हाहाकार,
जिससे मजबूर हो गई विश्व की हर सरकार ,
हसते खेलते जीवन को उसने शमशान बना दिया,
बडे से बडें लोगों को भी इसने घर बैठा दिया ।
जो रहते थे फुल टाइम आन मस्ती , उनकी हालत तक कर दी हैं इसने खस्ती ।
कोरोना तो वर्ल्डफैमस हो गया ,
इसके सामने तो डेंगू भी बेबश हो गया ।
इससे अर्थ व्यवस्था हो गई हैं इतनी खराब , कि सरकार को लाकडाऊन मे भी बेचनी पड रही हैं शराब।
कर रही हैं सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश मगर कोरोना ने रची हैं तबाही की साजिश।
ना जाने कब वो पुराने दिन वापस आएंगे, जब हम बिना दूरी के त्यौहार मनायेंगे।
हे अब तो हर दिल का यही ख्वाब , होगें कोरोना की जंग मे जल्द कामयाब ।
Leave a comment