Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जहां हर पूर्णिमा के दिन आकर लोग मांगते है मुरादें , मां के दरबार में टेकते हैं मत्था होती हैं मुरादें पूरी

दीदारगंज-आजमगढ़।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह बूढ़नपुर मार्ग के मध्य स्थित  पल्थी बाजार से मात्र डेढ़ किमी पूरब स्थित हड़वां गांव स्थित मां दुर्गा जी मंदिर के पुजारी बाबा विजय दास के यहां वैसे तो मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा ,दिल्ली महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के अलावां मऊ,बलिया,गाजीपुर, जौनपुर, अम्बेडकर नगर सुल्तानपुर ,काशी आदि जनपदों के लोग प्रतिदिन अपनी  तमाम पारिवारिक समस्याओं एव ब्यक्तिगत समस्याओं जैसे निहसंतानपन ,  मानसिक रोग ,शारीरिक कष्ट लेकर आते हैं  और मां के दरबार में मत्था टेककर अपनी मुरादें मांगते है और बाबा विजय दास मां दुर्गा जी की महती कृपा से लोगों का कष्ट दूर करते हैं। साथ साथ लोगों को यह भी बताते है कि समाज और परिवार के साथ तथा समाज  के साथ संस्कार और अनुशासित ढंग से हमें रहना चाहिए इश्वर में आस्था रखनी चाहिए नित्य ध्यान योग करना चाहिए ।सैकड़ो निहसंतान दम्पति को संतान प्राप्ती का सुख मिला है वहीं मानसिक रोग से ग्रसित लोग अपने मानसिक रोगों से मुक्ती पा चुके है। यहां आने वाले लोग यह कहते हुए मिले कि हमें बाबा विजय दास में आस्था है और हमलोगों की  जो बहुत दिनों से समस्या थी उसका समाधान पूरी तरह से हो गया है। यहां हर पूर्णिमा को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु तथा पीड़ित आते हैं हवन पूजन होता रहता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh