अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, पाकिस्तान के साथ युद्ध पर आधारित है फिल्म
Akshay Kumar New Movie : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को आज पूरा देश याद कर रहा है। वहीं उनके जयंती के मौके पर अक्षय कुमार ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। उसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वहीं फिल्म का नाम स्काई फोर्स है। अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ”आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन, सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान।
अक्षय कुमार ने की घोषणा
‘स्काई फोर्स’ की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत की पहली और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी।”अक्षय कुमार ने आगे लिखा, “कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, ‘स्काई फोर्स’ 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
दिखाया गया ओरिजिनल क्लिप
फिल्म के टीजर में लाल बहादुर शास्त्री का ओरिजिनल क्लिप भी दिखाया जाता है। जिसमें वह पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में दिखाया गया है कि ”तलवार की नोक पर, या एटम बम के डर से, कोई हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे, ये देश हमारा दबने वाला नहीं है।”शास्त्री जी आगे कहते हैं, “एक सरकार के नाते हमार क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके हम हथियारों का जवाब, हथियारों से देंगे। जय हिंद।”















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment