राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप
बूढ़नपुर थाना अतरौलिया के अतरैठ गांव के पीड़ित व्यक्ति रामप्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मेरे पूर्वजों द्वारा लगभग 60 वर्ष पूर्व बैनामा लिया गया था।जिसको विपक्षी द्वारा फर्जी अपने नाम आबादी करवाया गया।इस मामले का विवाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।शिकायती पत्र पर उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने आदेश किया है कि विवादित भूमि पर कोई अवैध निर्माण न कराया जाय।उसके बाद भी राजस्व निरीक्षक,हल्का लेखपाल की मिलीभगत से आज निर्माण कार्य कराया गया।राजस्व निरीक्षक सुरेश लाल श्रीवास्तव का कहना है।कि हुक्म का गुलाम हूँ।मुझे तहसीलदार द्वारा निर्माण कराने के के आदेशित किया गया है।इसलिए मैं निर्माण कराऊंगा।आदेश मांगने पर राजस्व निरीक्षक द्वारा हीलाहवाली की गई।पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जबसे राजस्व निरीक्षक इस गांव का चार्ज लिए है।रोजाना कोई न कोई नया विवाद होता रहता है।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।व जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर अतरौलिया दिनेश कुमार यादव का कहना कि राजस्व निरीक्षक द्वारा फोर्स मांगी गई।
Leave a comment