Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आवारा पशुओं से मिली जनता को राहत, जिलाधिकारी के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही

खानजहाँपुर/अम्बारी/ फूलपुर : जिलाधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी के आदेशानुसार अंबारी क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी बता दें कि अंबारी क्षेत्र के खानजहां पुर गांव की सिवान में अत्यधिक छुट्टा पशुओं की वजह से फसलों का काफी नुकसान हो रहा था जोकि शासन के आदेशानुसार आज सुबह दिनांक 15 एक 2022 को सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक कर्मचारियों के द्वारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में ले जाने की प्रक्रिया जारी रही जिसमें 8 पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का कार्य किया गया इस मौके पर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता, एडीओ पंचायत बाबूराम यादव, वी.डी.यो. संतोष कुमार यादव की उपस्थिति में यह कार्य किया गया। मौके पर जब गांव की जनता से पूछा गया तो पता चला की यहां पर बाहरी लोग आकर सिवान में पशुओं को छोड़ जाते हैं, इससे पहले इस क्षेत्र में छूटे हुए पशु तो थे लेकिन संख्या में कम थे। अधिक संख्या होने के कारण हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अपनी फसलों को खेतों में बैठकर रखवाली करना पड़ता है । अपने सहयोगियों के साथ खंजाहांपुर गांव में पहुंचे और सेक्रेटरी शैलेंद्र यादव ,सुनीता यादव ,बृजेश यादव सेक्रेटरी, सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष सुभाष , तारा यादव सफाई कर्मी, विजय ,चंद्रजीत ,विनोद, पृथ्वीराज गौतम, अरुण कुमार, मालती देवी, रीता यादव, जय लक्ष्मी आदि सफाई कर्मी लोग गांव के चारों तरफ टीम बनाकर फैल गए और घूम घूम कर लोगों से पूछे और सर्वे के द्वारा जहां लोग बताएं वहां जाकर पशुओं को पकड़ने का कार्य किया और प्रधान सूबेदार यादव और गांव के सहयोग से पशुओं को पकड़ने का कार्य किया गया। इसमें गांव के प्रधान सूबेदार यादव और सेक्रेटरी शैलेंद्र यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा यह एक सराहनीय कार्य रहा। जिससे जनता इनके कार्यों से बहुत खुश और प्रसन्न चित्त दिखाई दिया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh