Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर तहसील अधिकारियों और आबकारी विभाग के निरीक्षण पर सवाल, अधिकारियों ने बताया था नहीं मिली खामियां,लगा है सच्चाई यह कि गन्दगी का लगा है अंबार

फूलपुर-आज़मगढ : थाना क्षेत्र के देसी शराब के ठेका अंग्रेजी शराब की दुकानों पर एसडीएम और अब कारी विभाग ने किया अचूक निरीक्षण एसडीएम आबकारी विभाग ने बताया कि नहीं मिली खामियां। गलत समाचार फूलपुर से लिखने वाले ने कमाल कर दिया क्या अब लुप्त हो गई सच्चाई की कलम कि झूठ बतला रहे अधिकारी एसडीएम आबकारी विभाग के लोग वहीं जहां फूलपुर देसी शराब के ठेकों पर लगा गंदगी का अंबार बदबूदार गंदगी से रोड पर चलने वाले यात्रियों को हो रही है परेशानी तो, वहीं एसडीएम और आबकारीकारी विभाग ने कहा कि यहां साफ-सफाई का बहुत ध्यान दिया जाता है लेकिन इन्हीं अधिकारियों के चलते आज हर ठेकों पर गंदगी का अंबार लगा है और रहा सवाल इन ठेकेदारों का शाम होते ही यह सब शराब के नशे में धुत होकर शराब को भेजते हैं लेकिन वहीं ठंड के प्रकोप के चलते सुबह 8:00 बजे शराब के ठेके पर मौजूद हो जाते हैं और ₹10 मूल्य से ज्यादा लेकर ग्राहकों को 70 की जगह ₹80 में बेचते हैं और अगर ग्राहक खरीदने जाता है तो उसे धमकाने भी लगते हैं क्योंकि यह फूलपुर पुलिस थाने की मिली भगत से ऐसा गैर कानूनी को यही अधिकारी लोग दे रहे हैं जबकि जहां पुलिस थाने में कोई एफ आई आर लिखवाने जाता है तो उस गरीब को डांट कर भगा दिया जाता है और दबंग व्यक्तियों को छोड़ दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि गंदगी का अम्बार के बावजूद सच्चाई यह भी है फूलपुर थाने की पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीएम, सीईओ ,दरोगा, आबकारी विभाग देसी शराब के ठेके व अंग्रेजी शराब के ठेके का जबरदस्त निरीक्षण किया लेकिन जांच में सब कुछ उल्टा ही बतादेते है मामला आखिर क्या है इतनी गन्दगी के बावजूद साफ सफाई पर विशेष तारीफ का क्या मतलब। जहां सच्चाई होती है वहां सच्चाई को छूट बदल देते हैं ।और समाचार की सुर्खियों में गलत समाचार लिखा जाता है अगर हकीकत में फूलपुर थाने के पुलिस अधिकारी से लेकर आबकारी विभाग ने देशी व अंग्रेजी शराब का ठेके का निरीक्षण किया तो यह गंदगी कहां से मौजूद हो गई इन्हीं लोगों की लापरवाही के चलते आज खतरनाक बीमारियों का उत्पन्न होना तथा रोड पर आने जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ता है और इसी भरी गंदगी में यही अधिकारी कर्मचारी मछली से लेकर शराब तक खरीदते हैं लेकिन वही गंदगी इनको नजर नहीं आती है बल्कि मजा आता है कि गंदगी नहीं है अच्छा है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सफाई अभियान चलाया था।
वही फूलपुर थाने के अधिकारियों ने सफाई की जगह गंदगी ही गंदगी का अंबार लगा हुआ क्यो नही बताया।इस सच्ची खबर आलाधिकारियों को दिखाया जाए कि अधिकारियों के चलते भी गंदगी का आभार क्यों लगा है और रहा सवाल फूलपुर थाने की पुलिस प्रशासन कि 500 मीटर की दूरी पर एसडीएम का आवास और सीओ का आवास फूलपुर तहसील से सटे हैं जबकि इसी रोड से आवागमन जारी भी रहता है और इसी गंदगी के चलते आने जाने वाले यात्रियों का चलना भी दुश्वार है।फूलपुर देसी शराब के ठेके पर नसे की हालात में गिरा पड़ा युवक , घर परिजनों की कोई चिंता नही.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh