Politics News / राजनीतिक समाचार
यूपी में दिल्ली मिशन लागू हो : आम आदमी पार्टी
Dec 22, 2020
4 years ago
15.8K
लालगंज ( आजमगढ़) : आम आदमी पार्टी की एक मासिक बैठक लालगंज कार्यालय पर हुई।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हरिशंकर सिंह ने कहा कि अब हमको यू पी में भी दिल्ली मॉडल लागू हो उसपर सभी पदाधिकारी की मौजूगी में अरविंद केजरीवाल की सोच को यू पी में लाया जाय और यू पी में भी मिशन दिल्ली लागू किया जाय।और देश का किसान आज भूख हड़ताल पर है इनको इसकी खबर नहीं है।इस अवसर पर विधान सभा लालगंज अध्यक्ष डॉक्टर दीपक चौहान, तेजबहादुर यादव, राजेन्द्र यादव, पवन कुमार चौहान, तजेंद्र यादव, ज्वाला, अमित, सुनील, बाबू लाल, के एन, सिंह, डॉक्टर डी डी सिंह आदि उपस्थित थे।















































































Leave a comment