Politics News / राजनीतिक समाचार
प्रेमा यादव के बेटे के बहू भोज में पहुँचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष : निज़ामाबाद
Dec 14, 2020
4 years ago
22.7K
निज़ामाबाद आज़मगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव निज़ामाबाद नगर पंचायत अध्यक्षा प्रेमा यादव के बेटे के बहू भोज में 13 दिसंबर को रात लगभग 11बजे पहुँचे। निज़ामाबाद पहुँचने पर उपस्थित लोगों और सपा के कार्यकर्तायों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया प्रेमा यादव ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।अखिलेश यादव ने प्रेमा यादव के पुत्र और पुत्र वधू को शुभ आशीर्वाद दिए।आशीर्वाद देने के उपरांत फिर वापस आज़मगढ़ लौट गए जहाँ रात्रि विश्राम सर्किट हॉउस में करेगें।
Tags:
# आज़मगढ़ न्यूज़
Leave a comment