Politics News / राजनीतिक समाचार

अतरौलिया में वाराणसी शिक्षक खंड के निर्वाचित विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव का जोरदार स्वागत

अतरौलिया।वाराणसी शिक्षक खंड के निर्वाचित विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव का अतरौलिया में केके यादव, कैलाश यादव, के नेतृत्व में किया गया जोरदार स्वागत ।
बता दें कि वाराणसी शिक्षक खंड से निर्वाचित एमएलसी लाल बहादुर यादव का लखनऊ से अपने गृह जनपद आजमगढ़ जाते समय अतरौलिया के तेजापुर में केके यादव के नेतृत्व में वित्तविहीन शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव आजमगढ़ के खरिहानी के मूल निवासी हैं ।राजनीत में इसके पहले परिवार में 35 वर्षों से लगातार प्रधानी चली आ रही है तथा वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे ।इसके पहले लाल बिहारी यादव झांसी शिक्षक खंड तथा गोरखपुर, फैजाबाद शिक्षक खंड से चुनाव लड़ चुके हैं ।इस बार समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में वाराणसी शिक्षक खंड से विजय प्राप्त की ।लाल बहादुर यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं पर बोले कि उत्तर प्रदेश में 21हजार माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय में साढ़े तीन लाख काम करने वाले वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की हालत आज मनरेगा मजदूर से भी बदतर हो गई है ,8 महीने हो गए ना तो एक रूपये प्रबंधक द्वारा मिला और ना तो एक रुपया उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया ।आज साढ़े तीन लाख शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपनी व्यथित जिंदगी को बिताने के लिए मजबूर हैं। हम सरकार से चाहते हैं कि जो माध्यमिक शिक्षक के 80% भागीदारी की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है उनको सम्मानजनक मानदेय की तत्काल घोषणा करें ।इस मौके पर हरी राम यादव जिला प्रभारी, शीतला प्रसाद निषाद जिला पंचायत ,केके यादव, कैलाश नाथ यादव, चंद्र विजय तिवारी ,श्रवण कुमार यादव ,महेंद्र यादव ,द्वारिका, गिरिजा ,शुभम ,रवि कृष्ण राज, मंगला आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh