लालगंज (आजमगढ़ )किसान आन्दोलन के समर्थन मे भारत बंद का स्थानीय नगर व आस-पास के बाजारों मे कोई असर नही दिखा । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी बराबर चक्रमण कर रहे थे ।भारत बन्द को व्यापारियों व आम जनता का समर्थन न मिलने तथा प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने के कारण किसी दल का कोई भी सदस्य बन्द कराने के लिए नही आया । जिससे नगर व आस-पास कि बाजारों कि दुकाने नित्य कि भाति खुली रही । तहसील बार एसोसिशन के बैनर तले भाकपा के हामिदअली ने तहसील परिसर मे कुछ लोगो के साथ चक्रमम कर उपजिलाधिकारी को पत्रक दे कर किसान विरोधी कानून वापस लेने कि मांग किया। जिसमे आत्मा राम, राम सेवक यादव, संतोष कुमार राय, लल्ले मिश्रा, हरी यादव, रामचन्दर पूर्व प्रधान, ध्रुवदेव सिंह ,मुजमिल्ल सहित कई और लोग उपस्थित थे । चौकी प्रभारी अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवगांव संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे बराबर चक्रमण कर रहे थे ।
Leave a comment