निज़ामाबाद में भारत बंद का नही दिखा असर चप्पे -चप्पे पर रही पुलिश की भारी तैनाती
निज़ामाबाद आज़मगढ़।।किसान बिल के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद को विपक्षी दलों की तरफ से दिए गए समर्थन के बाद इसके हिंसक होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गई थी।चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुश्तैद रहे।किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बंद का निज़ामाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में कोई असर नही दिखाई दिया।कस्बे और आस पास की सभी दुकाने खुली थी रोज की तरह लोगो का आवागमन चालू था कही भी बंद का असर नही था।रोज की अपेक्षा आज भीषण ठंड और कोहरे के बाद भी बंद को देखते हुए कही भी उपद्रव न हो क्षेत्र में शांति रहे इस लिए खुद क्षेत्रा धिकारी सिद्धार्थ तोमर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह पी एस सी जवानों के साथ क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे थे।निज़ामाबाद के थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह भी अपने हमराही पुलिश कर्मियों के साथ सुबह से ही क्षेत्र और हर चौकी पर पहुँच कर चौकी प्रभारियों से स्थिति की जानकारी ले रहे थे।कस्बे के हर चौराहों पर सुबह से ही चीता मोबाइल,ईगल मोबाइल और भारी फोर्स की तैनाती थी।कस्बे के उपनिरीक्षक आकाश कुमार और रहीमुद्दीन भारी फोर्स के साथ और खुद थाना प्रभारी पी एस सी के जवानों के साथ पैट्रोलिंग कर रहे थे।
Leave a comment