Politics News / राजनीतिक समाचार

जमानत पर छूटे सपा नेता :अतरौलिया

अतरौलिया, लुकाछिपी खेल के बाद किसान आंदोलन के नेतृत्व में कर रहे समाजवादी पार्टी नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार के जमानत पर छोड़ा। आज किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा पुरे जोर से समर्थन किया गया ।आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रह कर समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बलराम यादव, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ,पूर्व प्रमुख चंदशेखर यादव सहित बड़े नेताओं के घर सुबह से ही पुलिस ने पहुंचकर उनको किसी भी प्रकार के आंदोलन में शामिल नहीं होने की बात कही। लेकिन समाजवादी नेताओं ने आंदोलन करने की जीत पर अड़े रहे। उप जिलाधिकारी वुढनपुर दिनेश कुमार मिश्रा ,क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला सहित स्थानीय पुलिस एवं पीएसी भी मौके पर पहुंचकर समाजवादी नेताओं उनके घर सेनपुर में ही रोक रखी। बड़ी संख्या में उपस्थित आंदोलित समाजवादी नेता मानने के लिए तैयार नहीं थे और वह हर एक हालत में अतरौलिया में किसान आंदोलन करना चाह रहे थे उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से क्षेत्रीय विधायक की वार्ता भी कराई जिलाधिकारी के कहने पर क्षेत्रीय विधायक मान गए और वही एक जनसभा का आयोजन हुआ जिस का संचालन जयप्रकाश यादव ने किया जनसभा में बोलते हुए पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि किसी समय में लोग खेती को सबसे उत्तम कहते थे लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में किसानों की क्या दशा की है उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले किसानों को बधाई दी कहा कि इस तरह के कानून लाने का क्या औचित्य था अगर कानून लाना ही था तो संसद में कम से कम विपक्ष से इस बात पर चर्चा ही कर लेते उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के बहाने सरकार लोगों को गरीब और गवार बना रही है वर्षों से बच्चों की पढ़ाई बंद है उसके लिए सरकार फिक्र मंद नहीं है लोगों को जाति और धर्म में बैठकर केवल सत्ता चाह रही है क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही का कार्य कर रही है लेकिन इसे इंदिरा गांधी के शासन का ख्याल नहीं है जो पूरी तरह से समाप्त हो गया जनसभा को पूर्व प्रमुख चन्दशेखर यादव चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल शीतला निषाद रंजीत यादव आदि लोगों ने भी संबोधित किया जनसभा के बाद भी समाजवादी नेता भारत सरकार द्वारा पाली कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे इस दौरान मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी किसानों के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में किसान बिल वापस ले आज नारा लगाते हुए अतरौलिया के लिए निकलने लगे लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों ने इन लोगों को रोक लिया प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद समाजवादी नेता वही टाट पर बैठकर शांति प्रदर्शन किए इस दौरान पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री बलराम यादव विधायक चन्दशेखर विधायक डॉक्टर संग्राम यादव चन्द शेखर यादव सहित 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जमानत पर छोड़ दिया और इन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की इस मौके पर पूर्व प्रमुख चन्दशेखर यादव राधेश्याम लीडर जयप्रकाश यादव रंजीत यादव शीतला निषाद संतराम यादव सुभाष चंद जयसवाल राजीव यादव पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh