तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली की कार्यकारिणी घोषित : राजस्थान
राजस्थान-राजसमंद। प्रज्ञा विहार के प्रांगण में तेरापंथ महिला मंडल की वार्षिक साधारण सभा अध्यक्षा श्रीमती मंजु दक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मण्डल संरक्षिका श्रीमती जतन देवी ढिलीवाल के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। 2021-23 के लिए अध्यक्षा का मनोनयन - एक दुर्लभ नयनाभिराम दृश्य, जिसकी साक्षी बनी वहाँ उपस्थित बहने कर्तव्य के प्रति समर्पण ही गुरु आराधना का सर्वोच्च स्वरूप है। अध्यक्षा मंजु जी दक ने दो साल का कार्यकाल पूरी जागरूकता, सजगता, सक्रियता से पूर्ण किया। आपके श्रम समय नियोजन एवं टीम भावना ने मंडल को ऊंचाइयों का नया आसमां दिया और अखिल भारतीय स्तर पर मंडल ने एक पहचान कायम की। आपकी सरलता ,सहजता, संघ निष्ठा , श्रद्धा भक्ति अनुकरणीय एवं अनुत्तर है। पद का आकर्षण हर जगह देखने को मिल सकता है, लेकिन समर्पित भावना अगर देखनी हो तो तेरापंथ धर्म संघ में। सौहार्द्र , प्रेम और वात्सल्य की डोर से हर उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है, इनके आधार पर संगठन और संस्थाएं मजबूत बनती हैं। तेरापंथ महिला मंडल में आज अध्यक्ष पद का मनोनयन कुछ मिनटों में हो गया। जहां हम देखते है विभिन्न क्षेत्र में यश, पद प्रतिष्ठा और नाम की चाह की होड़ सी लगी है , वही तेरापंथ महिला मंडल में शांतिपूर्वक, आपसी प्रेम सौहार्द्र , के माहौल में मनोनयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी श्रीमती नीता सोनी की सूझबूझ और वक्तव्य शैली ने सबको प्रभावित किया, सर्व सहमति से चुनाव- मनाव की प्रक्रिया को अंजाम दिया। नई चिंतन शैली रखने वाली ऊर्जावान अध्यक्षा श्रीमती मंजु दक का अध्यक्षीय वक्तव्य दिल को छूने वाला था। आपने बहनों से मिले सहयोग और प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया, सभी बहनों को पंचरंगी ओपरना ओढ़ाया। मंडल की संरक्षक व परामर्शक बहनों के निरंतर मार्ग दर्शन को प्रेरणा दायक बताया। आपके हर शब्द कृतज्ञता भाव से ओतप्रोत और भावी अध्यक्षा के प्रति अहो भाव प्रकट कर रहे थे। एक दूसरे के प्रति विश्वास, त्याग, और प्रेम की भावना देखकर मंडल में अपार खुशियां छा गई। अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती इंद्रा पगारिया का नाम सबके होंठो पर मुस्कराहट लेकर आया ....सेवा, समर्पण, करुणा और सादगी से लबरेज आपका व्यक्तित्व आपकी छवि को और सुशोभित कर रहा था। आपने मन की बात रखते हुए हर बहन को सक्रियता और पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने का हौंसला दिया व पूरे मंडल में उत्साह - जोश का संचार किया।श्रीमती इंद्रा पगारिया ने अपने साथ मंत्री पद के लिए श्रीमती मनीषा कच्छारा को चुना। सभी बहनों ने ओम अर्हम से आपका स्वागत किया और शुभ कामनाएं प्रदान की।महिला मण्डल चुनाव- मनाव मनोनयन के साथ साथ कन्या मण्डल की संयोजिका का गठन भी हुआ, सर्व सहमति से सु श्री रिशिता भालावत को यह भार सौंपा गया।
निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती मंजु दक की निष्काम भावना, पद के प्रति पूर्ण सजगता सक्रियता से दो साल का कार्यकाल अनेक नए नए आयामों को लिए चुनौतियों के साथ निर्विघ्न संपन्न हुआ। तेरापंथ महिला मंडल के संविधान का वांचन बहुत ही रोचक और सरल तरीके से मण्डल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती चन्दा टुकलिया ने किया। मंडल की ऊर्जावान मंत्री श्रीमती उषा कोठारी ने पूरे दो वर्ष में संचालित गतिविधियों की जानकारी मंत्री प्रतिवेदन द्वारा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बनी बहनोँ के प्रति प्रमोद भावना प्रकट की। कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना पगारिया ने दो साल का आय व्यय का ब्योरा सबके सामने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की मंगल शुरुआत महिला मण्डल की बहनों के जागरण गीत से की गई मण्डल की विभिन्न गतिविधियों के प्रतियोगिता के पुरस्कार व तत्वज्ञान- दर्शन के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । साथ ही मण्डल को विशेष आर्थिक सहयोग देने वाली सदस्य बहनों का मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया। वार्षिक साधारण सभा के सुंदर कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती उषा कोठारी और कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना पगारिया ने किया।
Leave a comment