Politics News / राजनीतिक समाचार

काटे की टक्कर में दोहरीघाट ब्लाक प्रमुख के पद पर काबिज हुए प्रदीप राय ,जीत की घोषड़ा होते ही समर्थक झूम उठे


मऊ:- दोहरीघाट ब्लाक प्रमुख पद पर हुए मतदान में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान हुआ जिसमें सभी 90 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने मत का बिना किसी दबाव के मतदान किया 3 बजे के उपरांत दोनों पक्ष की उपस्थिति में मतगड़ना प्रारम्भ हुई जिसमें प्रदीप राय उर्फ राजू राय को 48 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रेम शंकर राय उर्फ टुनटुन राय को 41 मत प्राप्त हुए एक मत अबैध घोसित किया गया इस तरह से राजू ने 7 मतो से विजयी हुए उक्त बात की घोसड़ा सहायक निर्वाचन अधिकारी अच्युतानंद ने की वही राजू राय के विजयी होने की खबर सुनते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे तथा एक दूसरे को बधाई देने लगे जबकि सुरक्षा ब्यवस्था की कमान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी घोसी नरेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक अजित कुमार दुबे,उप निरीक्षक श्याम जी यादव,उप निरीक्षक सुनिल कुमार ,हेड कांस्टेबल काशीनाथ पांडेय सहित भारी संख्या में पी ए सी तथा पुलिस बल मौजूद रहा प्रदीप राय के जीत पर बधाई देने वालो में अजय कुमार राय,अजित कुमार राय,रजनीश राय शतेन्द्र राय,अरविंद उपाध्याय, शैलेश शाही,अशोक राय,अम्बरीष राय,आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh