Politics News / राजनीतिक समाचार

अहरौला ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांति पुर्ण ढंग से संपन्न ,निर्दल प्रत्याशी शाहिना बानो विजयी


अहरौला- ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांति पुर्ण ढंग से संपन्न हो गया कुल 101 बी डी सी के द्वारा मतदान करना था जिसमें सभी 101 बी डी सी के द्वारा मतदान किया गया। चुनाव शांति पुर्ण ढंग से संपन्न हो गया प्रशासन की तरफ से भरपूर सुरक्षा ब्यवस्था की गयी जिसमें एक प्लाटून पी एस सी व अन्य जगह से भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती प्रशासन की तरफ से किया गया है 2.30 तक 101 मत पड़े इसी के साथ ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांति पुर्ण ढंग से संपन्न पुरे चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही वहीं सुनीता राज के पैर में फैक्चर होने के कारण मतदान स्थल तक गाड़ी से ही पहुचाना था भाजपा कार्यकर्ताओं का बिचार था कि मतदान स्थल तक गाड़ी से जाने दिया जाए लेकिन प्रशासन की तरफ से गाड़ी में जाने की इजाजत नहीं मिलीं और सुनीता राज को व्हील चेयर पर मतदान स्थल तक जाना पडा जिस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई जिस पर प्रशासन द्वारा सभी लोगों को ब्लाक गेट से दूर खदेड़ दिया गया कुल 3 प्रत्याशी में सुनीता राज पत्नी बसंत लाल, शाहिना बानो पत्नी शकील अहमद, और आशा देबी पत्नी बिजय बहादुर यादव ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार के रूप में मैदान में है जिसमें भाजपा से सुनीता राज तो वहीं सपा से आशा देबी मैदान में है लेकिन मुख्य टक्कर सुनीता राज और निर्दल प्रत्याशी शाहिना बानो के बीच में रही प्रत्याशी के रूप में रही आशा देबी ने अपना मतदान किया और मतदान के बाद प्रत्याशी के एजेंट के रूप में भी जिम्मेदारी संभाला73 वोट पाकर विजय हुई शाहिना बानो पत्नी शकील अहमद को मिला ब्लॉक प्रमुख का ताज वही वही निवर्तमान जिला प्रमुख सुनीता राज को 15 ओट मिले आशा देवी को कुल 7 वोट मिले6मत खराब पाये गये


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh