पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
फूलपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जिला व फूलपुर पवई विधानसभा इकाई ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें महंगाई सहित 5 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया गया। कांग्रेस जिला महासचिव शाहिद शादाब की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश राज्यपाल को पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्धि को नियंत्रित करने दैनिक उपयोग सरसों सहित अन्य तेलों के कीमतों की बढ़ोतरी, विधुत बिल में बढ़ोतरी, किसान के सुविधाओं के दृष्टिगत निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति, खाद, यूरिया, बीज दवा के सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए काला बाज़ारी पर नियंत्रण को लेकर सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख रूप से अद्द्या प्रसाद सिंह,वीरेंद्र यादव,अनिल नारायण सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,हीरालाल गौतम सहित आदि लोग रहे।
Leave a comment