Politics News / राजनीतिक समाचार

आम आदमी पार्टी ने फूलचंद नायक केस की जाँच पर उठाई उंगली,पुलिस महकमे व डॉक्टर की साँठगाँठ से हत्या को आत्महत्या का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है - कीर्ति पाठक

अजमेर- राजस्थान :आम आदमी पार्टी ने फूलचंद नायक केस की जाँच पर उठाई उंगली,पुलिस महकमे व डॉक्टर की साँठगाँठ से हत्या को आत्महत्या का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है - कीर्ति पाठक,दिनांक 16 मई 2021 को हुई फूलचंद नायक की मौत पर हत्या का शक ज़ाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक द्वारा आज दिनांक 24-6-21 को एक प्रेस वार्ता कर स्थानीय पुलिस व पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पर कई महत्वपूर्ण तथ्यों की अनदेखी कर रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया गया।
मृतक के परिजनों व कीर्ति पाठक ने प्रेस को बताया कि भागचंद नायक के पुत्र फूलचंद उर्फ़ शेरू की हत्या की गई ना कि उसने आत्महत्या की और पुलिस व डॉक्टर ने किया कई महत्वपूर्ण तथ्यों को नजरअंदाज किया -
तस्वीर को ध्यान से देखने पर मृतक के चेहरे पर चोट के निशान स्पष्ट हैं , दायां हाथ जला हुआ है व फाँसी का फंदा बहुत ढीला है साथ ही मृतक के पाँव चारपाई पर टिके हुए हैं।
कीर्ति पाठक ने मीडिया के माध्यम से पुलिस को इन तथ्यों पर पुनः ध्यान देते हुए अनुसंधान की माँग की।
मृतक के परिजनों ने स्पष्ट किया कि मृतक के घर के दरवाज़े की कुंडी भी बाहर से बंद थी जिसे पड़ोसियों ने खोला।
इस प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में अजमेर जिलाध्यक्ष मीना त्यागी, उपाध्यक्ष आफाक अली, दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष हेमंत गहरवार , महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा, मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, राजेश, दीपक, शीला, ललिता, महेद्र व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिसकी सूचना पृथ्वी सिंह नरूका मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर ने दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh