Politics News / राजनीतिक समाचार

स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र पंचायत वार मतदाता सम्मेलन

गाजीपुर। स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र पंचायत वार मतदाता सम्मेलन के क्रम में आज गाजीपुर,सदर,मरदह,करंडा,देवकली तथा विरनो क्षेत्र पंचायत का मतदाता सम्मेलन अलग अलग जगहों पर समपन्न हुआ।
गाजीपुर सदर क्षेत्र पंचायत का सम्मेलन भाजपा पार्टी कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता मे हुई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की शिक्षक और स्नातक चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की विजय शिक्षा और जनता के हित मे नये मानकों का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा की भाजपा के महामनिषियों के विचारों पर आधारित व्यवस्था के निर्माण मे उत्तर प्रदेश के दोनो सदनों मे भाजपा का प्रचंड बहुमत होना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह,अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,अच्छे लाल गुप्ता,सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, महेन्द्र नाथ दूबे,रंजीत कुमार,अजीत सिंह, अशोक मौर्य,अरविन्द बिंद, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
मरदह ।मरदह क्षेत्र पंचायत का सम्मेलन संत लाखन दास महाविद्यालय मरदह मे मरदह उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान की अध्यक्षता मे हुई सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने शिक्षक और स्नातक मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा की प्रदेश मे आम जनता की खुशहाली तथा भय,भूख,भ्रष्टाचार से मुक्त वातावरण के निर्माण मे स्नातक प्रत्याशी डा केदारनाथ सिंह एवं शिक्षक उम्मीदवार चेतनरायन सिंह की जीत सहायक होगी। अध्यक्षता मरदह दक्षिणी अध्यक्ष राजेश चौहान एवं संचालन मरदह उत्तरी अध्यक्ष शशीप्रकाश सिंह ने किया।
सम्मेलन में वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पांडेय, जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी,धनंजय चौबे, चंद्रभान सिंह, प्रमोद राय,आशुतोष चौबे, प्रवीण पटवा आदि ने भाग लिया।
*देवकली* क्षेत्र पंचायत का सम्मेलन रेनबो माडर्न विद्यालय नन्दगंज मे मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा की अध्यक्षता मे हुई सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक डा संगीता बलवंत ने कहा की डा केदारनाथ सिंह एक ऐतिहासिक सख्शियत है जो लगातार तीन बार से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है।उन्होंने कहा की विगत चुनाव मे स्नातक क्षेत्र प्रतिनिधि के रुप मे पुरे प्रदेश मे भारी अंतर से चुने गए जो उनके सारगर्भित लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है। डा संगीता बलवन्त ने कहा की विगत चुनाव का अंतर इस बार महा अंतर के रूप मे एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा।
  सम्मेलन मे भानु जायसवाल,जगदीश चौहान, रविंद्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
करंडा  ब्लाक के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा की शिक्षा और शिक्षक हितों के सच्चे हितैषी चेतनरायन सिंह ओर डा केदारनाथ सिंह की जीत भाजपा सरकार को नैतिक मजबूती प्रदान करेगी जो नयी शिक्षा नीति को आगे बढाने तथा शैक्षणिक समस्याओं के समाधान मे सरकार के प्रयासों को सफलता को सार्थक करेगी।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं सभी गुरुजनों से सम्पर्क कर विजय लक्ष्य को मजबूती प्रदान करें।
*बिरनो* ब्लॉक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जमानियां विधायक डा सुनीता सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की सरकार ने देश मे शिक्षा ,रोजगार के साथ साथ भ्रष्टाचार के उन्मूलन मे साकारात्मक प्रयास किया है।कड़े कानून के निर्माण के लिए हमे विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक चुनाव मे भाजपा के विगत कई बार रहे प्रतिनिधियों का चुनाव करना है।जिनकी उपस्थिति से समाज मजबूत बनेगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता मन्नू राजभर,संकठा प्रसाद मिश्रा,अभय सिंह,सुरेश सिंह लालबहादुर पांडेय, अटल पांडेय, अभिमन्यु सिंह सहित आदि अन्य लोगों ने भाग लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh