Politics News / राजनीतिक समाचार

निषाद पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी पंचायत चुनाव : डॉ संजय निषाद

अतरौलिया।निषाद पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी क्षेत्र पंचायत चुनाव -डॉक्टर संजय निषाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
बता दे कि निषाद पार्टी द्वारा एक दिवसीय मंडल शिक्षण ,प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार कृष्णा मैरेज हाल, छितौनी अतरौलिया में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल निषाद तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंगद निषाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद ने आजमगढ़, बलिया ,मऊ से आए हुए सभी लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जो पार्टी बूथ जीतती है वही पार्टी सरकार बनाती है। इसलिए 2022 में पूरी तैयारी से जुट जाएं तथा अधिक से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को जीता कर अपनी दावेदारी 2022 के लिए और मजबूत करें ।डॉक्टर संजय निषाद ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि मंडल के कार्यकर्ताओं का शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है और कार्यकर्ता जब पटरी पर चलता है तो सत्ता उसके हाथ में आ जाती है। 2022 की तैयारी है बीच में जिला पंचायत का टेस्ट मैच भी है । जिसके पास चर्चा, पर्चा और खर्चा होता है जैसे वोट की चर्चा हो उसी को पर्चे पर खर्चा आता है तो चर्चे में हम खड़े हैं ।हमारी जीत जिला पंचायत है वह हमें पर्चे पर वोट लाना चाहते हैं और खर्चा का मतलब जो बीमार लोग हैं हमारा समाज निराश और उदास है तथा नेगेटिव विचारधारा के है। ऐसे लोगों को बताने आया हूं कि बजट से ही गरीबी हटाई जा सकती है और इकोनॉमी को तेज किया जा सकता है। बजट के जो हिस्सेदार हैं वह सबल है, जो शिकार हैं वह निर्बंल। इसलिए इस पार्टी का नाम ही निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल है।इसलिए 2022 का जो बजट बनेगा उस बजट को पास करने में आपकी भूमिका होनी चाहिए कि 70 साल से जो वंचित समुदाय है जिन्हें सदियों से कोई सुख नहीं मिला आरक्षण बजट में हिस्सेदारी का एक आसान तरीका होता है एक अवसर है। आरक्षण जैसे दलित दलदल में रहने वाले एक झंडे एक नारा मान लिया तो बहन जी को संसद भेज दिया ,तो उन्हें बजट का हिस्सा मिल गया ,आज सचिवालय पर उनका कब्जा है ।हमारे लोग को शौचालय की तरफ ध्यान दिया जाता है ।इसी तरीके से साइकिल वालों ने एक झंडा, एक नेता ,एक नारा ले लिया, उन्हें भी पावर मिल गया ।वजट जिसका रहता है उसके लोग नौकरी भी पाते हैं ।निषाद पार्टी अपने सिंबल पर 2022 में चुनाव लड़ेगी ।इस लोकतंत्र में बंदूक में नहीं बटन में बड़ी ताकत है। कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करके ही भेजना है जो संविधान है वह समस्याओं का समाधान है ।इसलिए ट्रेंड वोट पावर में होता है जैसे रीच द वोटर ,टीच द वोटर एवं क्राश द वोटर। गांव गांव जाकर वोटरों को ट्रेंड करने की जरूरत है जिससे हमारा वोटर ट्रेंड हो सके ।इस मौके पर आजमगढ़ मंडल के मऊ, बलिया के जिलाध्यक्ष के अलावा बाल किशुन निषाद ,राम अजोर निषाद, सूरज निषाद, स्वराई निषाद, शिवबदन, चंद्रभान, धर्मेंद्र, राजमन, मोनू, राकेश,जिलाध्यक्ष अनिल निषाद समेत सभी बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh