Politics News / राजनीतिक समाचार

जिला पंचायत उपचुनाव में रंजना हुई विजयी

दीदारगंज-आजमगढ़़ : मार्टिनगंज नगर पंचायत बन जाने के कारण सुरहन न्याय पंचायत से रिक्त हुई जिला पंचायत सदस्य सीट के जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में लसड़ा कला गांव की निर्दल प्रत्याशी रंजना पत्नी सुनील कुमार रंजन को 3152 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी उम्मीदवार दुबरा गांव निवासिनी उर्मिला पत्नी विजय बिन्द को 2633 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार रंजना पत्नी सुनील कुमार रंजन ने उर्मिला को 519 मतों से हराकर के रिक्त हुई जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कब्जा कर लिया। काउंटिंग के दौरान 374 मत अवैध पाए गए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh