उद्यान मंत्री ने हाफ मैराथन दौड़ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
लखनऊ : प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह रविवार को 1090 चौराहा लखनऊ पर आयोजित हाफ मैराथन दौड़ कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे। उन्होंने दौड़ में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों से मुलाकात भी की। उद्यान मंत्री ने झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को शुरू किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे।
शील्ड डिफेन्स कॉलेज हाफ मैराथन के अवसर पर प्रातः 6ः00 बजे से 08ः00 बजे शो नवाबस् फाउण्डेशन द्वारा शील्ड डिफेन्स कॉलेज हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन 1090 चौराहा गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ की चार श्रेणियों 21 किमी0, 10 किमी0, 05 किमी0, 03 किमी० में प्रतिभाग किया। जिसमें किशोर वर्ग से लेकर वयोवृद्ध के सम्मानित नागरिकों द्वारा भागीदारी की गयी। उद्यान मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति से आम जनमय विशेषकर युवाओं में ओत-प्रोत ऊर्जा का संचार हुआ।
Leave a comment