Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर में जिलाधिकारी ने सुना फरियादियों की फरियाद, समाधान दिवस पर 107 मामलों में से.....

फूलपुर। जिलाधिकारी राजेश कुमार व सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा फरियादियों की फरियाद सुनी गई।डीएम के समक्ष कुल 107 मामले आए, जिसमे से 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।तथा शेष अन्य 97 मामलों का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर दिशा निर्देशित किया गया । इसमे अधिकतर राजस्व विभाग से सम्बंधित मामले रहे।
सुनवाई के दौरान दिव्यांग बलदेव पुत्र निहोर ग्राम सजनी ने बताया लाल राशनकार्ड के लिये कई बार दरख़्वास्त दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।फूलचंद पुत्र बलिहारी ने बताया कि गांव के चकमार्ग पर दबंगो ने शौचालय बना लिया है।आवगमन बाधित है।बार बार दरख्वास्त दी जाती है लेकिन कार्यवाही नही हो रही है।इसके चलते ग्रामीणों में रोष है।
हथनौरा कला निवासिनी चम्पा देवी पत्नी राम समुझ के मुताबिक गांव की 132 की भूमि को कुछ लोगो ने कागज़ात में हेरा फेरी कर अपने नाम करा लिया है जिसपर पहले से मन्दिर और स्कूल बने हुए है दबंग लोग अब उसे बैनामा करने के फिराक में है। प्रार्थना पत्र देने पर भी सुनवाई नही हुई। अकलैन ग्राम मुंडियार निवासी ने बताया कि बूढ़ापुर से मुंडवर गांव को जोडने वाली 600 मीटर सड़क 4 वर्षो से जीर्ण शीर्ण मनी हुई है।इसके लिए कई बार लिखा पढ़ी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मौके पर एसपी अनुराग आर्य एसडीएम ज्ञानचन्द गुप्ता,तहसीलदार संजय चौहान,नायब तहसीलदार सुशील भारती,सीओ लालता प्रसाद, कोतवाल विवेक पांडेय,ईओ राजमणि वर्मा,अवर अभियंता वीके वर्मा, चिकित्साधिकारी डाक्टर राम आशीष सिंह यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh