Latest News / ताज़ातरीन खबरें

साफ सफाई से अपना ही फायदा होता है -डॉ एमपी सिंह

नई दिल्ली : एनआईटी स्थित भाटिया सेवक समाज में स्वच्छता मिशन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया जिसमें इंद्रजीत कुल्हाडिया एडीशनल कमिश्नर नगर निगम फरीदाबाद ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 31 दिसंबर को हम सभी ने 2 घंटे का श्रमदान देकर अपने आस पड़ोस की सफाई करनी है ताकि हमारा पूरा फरीदाबाद कचरा मुक्त हो सकें और सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके इकोग्रीन कर्मचारियों को देना है घर से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल को इकट्ठा करके निगम को दे सकते हैं इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया सचिव बीडी भाटिया सह सचिव राधेश्याम भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का को अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मान किया और बताया कि हमने संस्था द्वारा संचालित अस्पताल से लगे पार्क को स्वता ही हटा लिया है और बाहर रखे हुए जनरेटर को भी अंदर रख लिया है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साफ सफाई से हमारा अपना फायदा है साफ-सुथरे कपड़े पहनने से, स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाने से ,आस पड़ोस में सफाई रखने से अनेकों बीमारियों से निजात मिल जाती है इसलिए हम सभी को निगम का साथ और सहयोग करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि निगम के अधिकारी तो आते जाते रहते हैं लेकिन फरीदाबाद के निवासी तो हमेशा यही रहेंगे इसलिए उनको ध्यान रखना चाहिए अपने घर के कूड़े को गली में नहीं फेंकना, पॉलिथीन में खाद्य पदार्थ भरकर डंपिंग यार्ड पर नहीं डालना , पॉलीथिन को नालियों में नहीं डालना , क्योंकि पॉलिथीन गलती-

सड़ती नहीं है नालियों में डालने पर सीवर को जाम कर देती है और जमीन में जाने के बाद उपजाऊ भूमि को खत्म कर देती है इसलिए पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में अधिकतर लोगों को बताना चाहिए और पॉलीथिन प्रतिबंध को स्वयं से शुरू करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बड़ी ही विनम्रता से खुले कंठ से निगमायुक्त यशपाल यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूरगामी सोच रखने वाले अधिकारी बहुत कम होते हैं आज उनकी दूरगामी सोच के परिणाम चारों तरफ दिखाई पड़ रहे हैं शहरवासी अपने अतिक्रमण को स्वत ही हटा रहे हैं तथा साफ सफाई में अपना साथ - सहयोग दे रहे हैं इस अवसर पर सैनिक कॉलोनी से ठाकुर वाली तथा नवादा से मनवीर बढ़ाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh