Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर में अहिबारन महाराज की मनाई गई जयंती

फुलपुर। बरनवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में रविवार को फूलपुर नगर में महाराज श्री अहिवरन जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे रायबरेली विनोद कुमार बरनवाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। विशिष्ठ अतिथि फूलपुर एसडीएम ज्ञानचन्द गुप्ता, मयंक शेखर, अतुल बरनवाल रहे। वक्ताओं में रामअशीष बरनवाल, डाक्टर राजेन्द्र आर्य, सामाजिक अमरनाथ बरनवाल, अतुल बरनवाल ने बरनवाल समाज की एकजुटता पर बल दिया और साथ में ही बरनवाल समाज को केंद्र सरकार के निर्देशित व्यवस्था के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने पर भी अनुरोध किया । मुख्य अतिथि विनोद कुमार बरनवाल ने वैश्य समाज की एकता पर जोर दिया। और समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। रामआशीष बरनवाल ने समाज में एकता व अखंडता बनाए रखने के साथ-साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जीवन बिताने की बात की। डाक्टर राजेन्द्र आर्य ने अहिबरन जयंती समारोह पर प्रकाश डाला। अतुल बरनवाल ने शांतिकुंज हरिद्वार के संदेश सुनाए। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़, जोड़ा गेम, शतरंज जेम ,जीके आदि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संचालन विद्या सागर बरनवाल ने किया। इस मौके पर मानिक चन्द, रामआशीष बरनवाल, सामाजिक अमरनाथ, आर्यन बरनवाल, विजय, सुनील,सचिन, दयारानी बरनवाल, वंदना, ममता, शेखर, राजू बरनवाल, प्रदीप, विभाष, राजेश सहित आदि लोग थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh