Politics News / राजनीतिक समाचार

प्रसपा ने गांव गांव पाँव पाँव कार्यक्रम में भरा जोर : अतरौलिया

अतरौलिया।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा(लोहिया)के जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव-गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत किसानों के समर्थन में जन जागरूक रैली भोराजपुर से निकाली गई। बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में आज भोराजपुर गांव में किसानों से जनसंपर्क किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को नोट कर उन्हें जागरूक भी किया गया तथा सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने व जनसंपर्क के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आज से गांव गांव पर प्रसपा( लोहिया )पदयात्रा अभियान के साथ लोगों के बीच जाने का कार्य कर रही है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव ने बताया कि पार्टी के लोगों द्वारा एक दिन में 5 गांव में जाकर गांव गांव पाव पांव कार्यक्रम के तहत सारे किसानों से मिलकर उनसे अधिक से अधिक किसानों के समर्थन में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को भी नोट किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नौजवान तथा बेरोजगारों लोगो को एक फार्म भी दिया जा रहा है जो फार्म भरकर पार्टी में जमा करना है ,जब पार्टी 2022 में सत्ता में आएगी तो उन नौजवान बेरोजगार को अगर नौकरी नहीं दे सकी तो बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी तथा गांव गांव जाकर जो दिल्ली में किसान धरने पर बैठे हैं उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं। वर्तमान केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों से समाज का कमोवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार है ,मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई है, किसान नौजवान की आंखों के आगे अंधेरा है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निरास व कुंठित हो रहा है। श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में आत्महत्या कर रहे हैं वही समान शिक्षा प्रणाली की जगह शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। देश की जनता स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों से वंचित तथा परिवहन व पर्यावरण के संकट से जूझ रही है। बेरोजगारी देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जीएसटी और नोटबंदी उद्योग व व्यापार की कमर तोड़ दी है जिससे एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है वहीं आम जनता के साथ ही सभी उद्यमी व व्यापारी सदमे में। इस मौके पर रामप्यारे यादव, डॉ राजेंद्र यादव, सीताराम यादव, देवानंद यादव, सूर्यभान यादव ,नरेंद्र यादव समेत सैकड़ों नौजवान बेरोजगार किसान उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh