Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकारों के उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे के विरुद्ध लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई - अनिल द्विवेदी



●उपजा की वार्षिक आम सभा की बैठक में छाया रहा पत्रकारों के उत्पीड़न का मुद्दा

सुल्तानपुर :- मंगलवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक शहर के प्रेस क्लब में संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय की अध्यक्षता व प्रांतीय पदाधिकारी श्याम चंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में संपन्न हुई । बैठक में संगठन के महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी द्वारा एजेंडे को सदन के सामने रखा गया जिस पर संगठन के सदस्यों द्वारा दिए गए विचारों के उपरांत सहमति बनाई गयी । यहां पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला छाया रहा । सभी पत्रकारों ने एक सुर से पत्रकारों के उत्पीड़न व फर्जी मुकदमों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया ।

बैठक लगभग 12:30 बजे शुरू हुई जिसमें महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी ने बैठक के एजेंडे वार्षिक सदस्यता शुल्क पर विचार , वार्षिक कैलेंडर की छपाई व वितरण , कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले सामाजिक संगठनों व पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित करने व जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न व पुलिस द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल के दबाव में मुकदमे दर्ज करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । संगठन की वार्षिक सदस्यता के लिए नए सदस्यों का शुल्क पूर्व की भात ₹251 रखा गया व पुराने सदस्यों से ₹200 शुल्क लेने पर आम सहमति बनी । उपजा के वार्षिक कैलेंडर की छपाई को लेकर महामंत्री जी ने बताया इस बार उपजा का कैलेंडर 12 पेज का होगा जिसमें व्यवसायिक व सामाजिक संगठनों से विज्ञापन आमंत्रित करने के साथ-साथ जिले में साल भर में हुए आयोजनों को समाहित किया जायेगा । जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कोरोना काल में जिले के पत्रकार बंधुओं व सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया । सदन ने आम सहमति से आगामी 9 जनवरी को एक बड़ा समारोह आयोजित कर जिले के पत्रकारों को सम्मानित करने की योजना पर मुहर लगाई । दोस्तपुर के उपजा इकाई के सदस्य व पत्रकार रामरतन सोनी के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे की सभी पत्रकार बंधुओं ने एक सुर से कड़ी निंदा की । यहां अनिल द्विवेदी ने कहा उपजा संगठन ,सरकार के साथ सूचना व प्रसारण मंत्रालय को महत्वपूर्ण राय देने का काम करता है । जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन की गरिमा व सम्मान है । पत्रकारों के उत्पीड़न की लड़ाई आर पार ढंग से लड़ी जाएगी । यहां पर सभी ने पत्रकारों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों को बिना जांच के मुकदमा दर्ज करने पर पुलिस प्रशासन की भी कड़ी निंदा की गयी । संगठन के मुखिया अनिल द्विवेदी ने एसपी शिवहरी मीणा से मिलकर पत्रकार पर दर्ज होने वाले मुकदमे व फर्जी उत्पीड़न पर रोक लगाने संबंधी मांग पत्र देने का प्रस्ताव दिया जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई । बुधवार को 11 बजे नगर पालिका गेट पर एकत्र होकर एसपी शिव हरी मीणा से मिलकर मामले के पटाक्षेप व पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने की संबंधी मांग पत्र देने पर सहमति बनी । सदन में वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी , कोषाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव , अनुराग द्विवेदी , सुभाष पाठक , आशुतोष मिश्रा , बृजेश श्रीवास्तव आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे । संगठन की बैठक में प्रमुख रूप से वाजिद हुसैन, विवेक पांडे , मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ल, श्याम जी त्रिपाठी , इंद्रसेन दुबे , सुभाष पाठक विनीत गुप्ता ,आशीष तिवारी , सुनील राठौर , आशीष सिंह , ओम प्रकाश शुक्ला , विकास कुमार श्रीवास्तव , मनीष मिश्रा , धर्मेंद्र सोनी , शिव प्रसाद मौर्य , दीपांकुश , श्याम सुंदर विश्वकर्मा , अमित श्रीवास्तव , लक्ष्मण गांधी , सूर्य प्रकाश त्रिपाठी , रामरतन सोनी , भगवान प्रसाद शर्मा , आलोक सिंह , महेंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh