शिक्षकों को भाजपा के प्रति वोट मांगने पहुंचे एमएलसी : सुल्तानपुर
कादीपुर सुल्तानपुर । शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है , हमे अपना शिक्षा के दायित्त्व का भली भांति निर्वहन करते हुए समाज व देश मे पनपी बुराइयों को भी सतत खत्म करने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए , जब समाज व देश की बागडोर अच्छे व्यक्तियों के हाथों में रहेगी तभी एक अच्छा राष्ट्र बनकर तैयार होगा , हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि हम अच्छा नागरिक देश मे बनाएं तभी सम्पूर्ण राष्ट्र का निर्माण हो सकता है , हम शिक्षकों को राजनीति में भी सक्रिय रहना होगा ,जिससे राजनीति में भी राष्ट्रवादी सोंच के लोग ही देश व प्रदेश में राज कर सकें ,उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व बिधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने अखण्डनगर के जनता इंटर कालेज कुन्दा भैरव पुर में एक सम्मेलन में कही ।
श्री शर्मा शिक्षक एम एल सी है और वह भारतीय जनता पार्टी की मजबूत धरा बनाने के लिए जनपद में आये हुए थे , अपने जनपद भ्रमण में उन्होंने शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन व वोट देने की बात करते हुए भाजपा को ही शिक्षकों की हितैषी कहा। सम्मेलन के पूर्ब श्री शर्मा शिक्षक हवलदार सिंह के घर कल्याणपुर अखण्डनगर भी गए जहाँ लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया । सम्मेलन के दौरान जनता इंटर कालेज के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह , भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के बिधान सभा संयोजक अभ्युदय प्रताप सिंह , शिक्षक अनिल कुमार सिंह , अखलेश सिंह , राम नरायन सिंह , बागेश दूबे सहित तमाम शिक्षक व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
Leave a comment