Crime News / आपराधिक ख़बरे
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत
Dec 4, 2020
4 years ago
12.9K
लालगंज (आजमगढ़ )गंभीरपुर थाना अन्तर्गत मई खरगपुर गांव के समीप आज शाम को बाइक कि चपेट मे आने से 70वर्षीय मुन्नर राम कि मौके पर मौत हो गयी । पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को परीक्षण हेतु भेज दिया । मईखरगपुर निवासी मुन्नर राम पुत्र जिऊतराम शाम को लगभग 4बजे खेत जा रहे थे की आजमगढ़ वाया वाराणसी राजमार्ग को पार करते समय आजमगढ़ के तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही बाइक कि चपेट में आ जाने से पर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुन्नर राम की पत्नी चनरमा देवी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है मुन्नर राम के एकमात्र पुत्र सर्वेश कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Tags:
# आज़मगढ़ न्यूज़















































































Leave a comment