Crime News / आपराधिक ख़बरे

प्यार के खेल में पहचान छिपा कर रचा गया खेल,कानपुर लव जेहाद केस में SIT की जांच पूरी,

●कानपुर लव जेहाद केस में SIT की जांच पूरी, पहचान छिपाकर आरोपी खेलते थे 'प्यार का खेल'

कानपुर: जिले के बर्रा, नौबस्ता और कई जगहों से लगातार आए लव जेहाद के मामलों के बाद इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी. अब टीम ने लव जिहाद मामलों की जांच पूरी कर ली है. एसआईटी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है. आरोप है कि कानपुर में एक समुदाय विशेष के युवक अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दूसरे समुदाय की युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते थे. इसके बाद उनका ब्रेनवॉश, जबरन धर्म परिवर्तन और फिर निकाह होता था.11 मामलों में लगी चार्जशीट, 3 में फाइनल रिपोर्ट
कुल 11 केस में 13 लड़कियां शामिल थीं. इनमें 3 लड़कियां बालिग थीं, जिन्होंने अपनी मर्जी से शादी की. बचे केस में 8 लड़कियां नाबालिग हैं. इन लड़कियों के शारीरिक शोषण में शामिल सभी 8 लड़के जेल भेजे गए हैं. 3 केस ऐसे मिले जिनमें लड़कों ने अपने नाम बदले थे. इनमें *फतेह खान आर्यन मल्होत्रा, ओवैस ने बाबू और मुख्तार अहमद ने अपना नाम राहुल सिंह रखा. मुख्तार अहमद ने राहुल नाम* से आधार कार्ड तक बनवा लिया था.यूपी में आ रहा है लव जिहाद के खिलाफ कानून
कानपुर में आए 11 मामले और फिर अलग-अलग शहरों से आए लव जेहाद के मामले आने के बाद यूपी में लव जेहाद कानून लाने पर बात हो रही है. इसका प्रस्ताव कानून मंत्रालय तक भी पहुंच गया है. इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर पांच साल तथा सामूहिक धर्मांतरण कराने के मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किए जाने की तैयारी है. ये अपराध गैरजमानती होगा.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh