वेस्टर्न यूनियन संचालक से अज्ञात चार बदमाशों ने की ढाई लाख की लूट
माहुल(आज़मगढ़)अहरौला और पवई थाना क्षेत्र की सीमा के माहुल पवई मार्ग पर शनिवार रात 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने वेस्टर्न यूनियन संचालक को तमंचा सटा कर डेढ़ लाख रुपये व उसकी मोबाइल ले कर फरार हो गये।इस दुस्साहसिक घटना की सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपर महेंद्र शुक्ला मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया,तथा रात में ही थानाध्यक्ष अहरौला ब्रम्हदीन पांडेय को लाइन हाजिर करते हुए घटना का पर्दाफाश जल्द से जल्द करने के लिए अधीनस्थों के पेंच कसे।
अहरौला थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी हाफिज अलीमुल्लाह पुत्र वलीउल्लाह फूलपुर रोडवेज पर दुकान खोलकर वेस्टर्न यूनियन व ट्रेवेल्स का ब्यापार करते है।रोजाना की भांति वे अपनी दुकान बंद करके अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।जैसे ही ये माहुल पवई मार्ग पर पावर हाउस के पास पहुचे पीछे से ओवरटेक कर के दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशो ने उन्हें रोक दिया और तमंचा सटा दिया।उसके बाद बदमाशों ने उनके बुलेट की चाभी निकाल कर फेंक दिया।तथा जैकेट की जेब मे रखे ढेड़ लाख रुपये व दो मोबाइल आदि लेकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
अभी 7 नवंबर को हुई बैंक मित्र से हुई लूट की घटना को लोग भूले नही थे कि इस लूट की घटना ने लोगो के कान खड़े कर दिए।रात में ही सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर मौके पर पहुँचे और घटना स्थल पर पहुच कर घटना के संबंध में जांच पड़ताल करते हुए घटना के सम्बंध में अज्ञात चार बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुये थानाध्यक्ष अहरौला को लाइन हाजिर कर दिया।तथा घटना के खुलासा हेतु चौकी प्रभारी माहुल शैलेष यादव व अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
Leave a comment