पोखरे में उतराया मिला वृद्ध महिला का शव छह दिनों से लापता थी मृतका, परिजन कर रहे थे तलाश : आजमगढ़
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपार गांव के समीप शनिवार की सुबह पोखरे में उतराया वृद्ध महिला का शव देख क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतका मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और वह पिछले छह दिनों से लापता थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि मुबारकपुर क्षेत्र के जमीन पाही ग्राम निवासी 60 वर्षीया नजमुननिशां पत्नी इस्लाम छह दिन पूर्व दोपहर में घर से निकली और फिर वापस घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश में जुटे लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। बीते गुरुवार को मुबारकपुर थाने में गुमशदगी दर्ज कराई गई। शनिवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपार गांव के पास पोखरे में लापता वृद्धा का शव उतराया देखा गया। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस की सूचना पर जमीन पाही गांव से आए परिजनों ने मृतका की पहचान की। परिजनों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उसका ईलाज चल रहा था। मृतका के चार पुत्र व तीन पुत्री हैं। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर सारी स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment