जे ई एडवांस्ड की परीक्षा में अविनाश ने लहराया परचम , ऑल इंडिया 177वी रैंक
कादीपुर सुल्तानपुर । जे ई एडवांस्ड की परीक्षा में अविनाश ने लहराया परचम , ऑल इंडिया 177वी रैंक लाकर किया क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन । तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद के दो पुत्रों में द्वितीय पुत्र अविनाश बचपन से ही मेधावी छात्र रहे ।उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जेवियर्स कालेज कादीपुर से हुई ,उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की कादीपुर चौराहे पर चाँदा रोड पर दीप इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से एक छोटी सी दुकान है , उसी दुकान से ही घर का खर्च व बच्चों की पढ़ाई का भार वहन करते हुए श्री शुक्ल ने बच्चों की बेहतर पढ़ाई का जज्बा जीवन में उतार चढ़ाव के बावजूद कायम रखा जिसका परिणाम रहा कि उनके द्वितीय पुत्र अविनाश ने अपनी लगन मेहनत से अपने पिता के अरमानों को पूरा किया ।अविनाश के बड़े भाई भी दिल्ली में इंजीनियरिंग कर रहे है । अविनाश के जे ई एडवांस्ड में चयन होने पर गुरुजनों सहित उनके चाहने वालों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में सन्तोष मिश्र एडो , मंगला प्रसाद तिवारी , सन्दीप तिवारी , नीरज , सिंटू सिंह , पूर्ब चेयर मैन प्रभुराज सिंह , उनके चाचा अखलेश शुक्ला , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अन्य लोग ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है ।
Leave a comment