Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में आज नवागत शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान समारोह तथा नवप्रवेशी छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

 अंबारी आजमगढ़ : आज नवागत शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान समारोह तथा नवप्रवेशी छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डा यादवेंद्र आर्य का माल्यार्पण कर डा अनूप पांडेय ने स्वागत किया। उसके उपरांत महाविद्यालय में नवागत शिक्षकों में श्री विजय कुमार शुक्ला हिंदी विभाग , सुश्री प्रिया मिश्रा समाजशास्त्र विभाग ,श्री अशोक गुप्ता इतिहास विभाग ,श्री अरविंद कुमार इतिहास विभाग ,डा पूजा मौर्या गृहविज्ञान विभाग , डा प्रतिभा गृहविज्ञान विभाग एवं श्री सुशील त्रिपाठी अर्थशास्त्र विभाग का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंगवस्त्रम एवम् स्मृति चिन्ह के द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ क्लब की तरफ से सम्मान का आयोजन किया गया। नंदलाल चौरसिया ने आप सभी का स्वागत किया इसके साथ-साथ नवागत छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए छात्र और शिक्षक सबसे प्रमुख हैं। भूमि भवन और भौतिक सुविधाएं बाद में आती हैं सर्वाधिक जरूरत होती है छात्राओं की एवम शिक्षकों की। यह महाविद्यालय छात्राओं एवं शिक्षकों संतृप्त है। वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में 7 नए शिक्षकों के आ जाने से महाविद्यालय का कोई भी विभाग शिक्षक विहीन नहीं हैं। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए छात्राओं का भी और महाविद्यालय परिवार में नवागंतुक शिक्षकों का भी स्वागत किया। जिसे छात्राओं ने भी स्वागत किया । इसके उपरांत कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक डा उदयभान यादव अंबारी क्षेत्र में महिला शिक्षा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज से 50 वर्ष पहले क्षेत्र के शिक्षाविदों ने बालिका शिक्षा का जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है। बी ए प्रथम वर्ष में राजकीय महाविद्यालय में अब तक 356 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। एम ए प्रथम वर्ष में पांच विषयों , हिंदी , संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र एवम गृहविज्ञान में प्रवेश जारी है । आपने बताया की महाविद्यालय की स्थापना स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय राम नरेश यादव के अथक प्रयासों से 1999 में तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान जी की राज आज्ञा से हुआ। सर्वप्रथम हिंदी, संस्कृत, इतिहास समाजशास्त्र, गृहविज्ञान , समाजशास्त्र,राजनीति शास्त्र एवम अर्थशास्त्र विषय से पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्धता मिली। उसके उपरांत सन 2014 में हिंदी, संस्कृत, इतिहास ,समाजशास्त्र, एवम गृहविज्ञान विषय शासन द्वारा स्नातकोत्तर की कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति मिली। । पुनः डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ने बच्चों के अभिविन्यास कार्यक्रम में उन्हें नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया एवं यह बताया कि जिन छात्राओं के तीन मुख्य विषय हैं उन्हें एक माइनर विषय भी पढ़ना है। जो कि उन तीनों मुख्य विषय से अलग होगा। वह छात्राएं अपनी सुविधा अनुसार एक विषय का का चुनाव कर सकती हैं ।इसके साथ साथ उन्होंने इस महाविद्यालय में छात्राओं को समय से आने की भी बात बताई। इसके बाद स्टाफ क्लब के संयोजक डॉ अनूप पांडे ने नवागत शिक्षकों का एवं छात्राओं का का स्वागत किया। एवं उन्हें बताया कि किस प्रकार से चौथे विषय का चुनाव कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को अब एक वर्ष में दो सेमेस्टर की एवं दो महाविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाएं देनी होगी। कुल 1 वर्ष में आपको चार परीक्षाएं देनी होंगी। और 75% की उपस्थिति अनिवार्य है। इसलिए छात्राएं जो यहां पर नियमित अध्ययन कर रही हैं। वो महाविद्यालय में नियमित उपस्थित रहे। जिससे उनका छात्रवृत्ति का फॉर्म भी समय से जमा किया जा सके। अंत में सभी का धन्यवाद डाअनूप पांडे ने दिया। इस अवसर पर डा पूजा पल्लवी ,डा अरुण प्रताप यादव एवं छात्राओं में ,प्रिया, प्रतिभा रीमा, प्रियंका आदि उपस्थित रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh