Latest News / ताज़ातरीन खबरें

त्योहारों को देखते हुए निज़ामाबाद में पीस कमेटी की बैठक

निज़ामाबाद आज़मगढ़। स्थानीय थाना निज़ामाबाद के परिसर में बुद्धवार को अपरान्ह 4 बजे पीस कमेटी की बैठक आगामी त्यौहारों दूर्गा पूजा,दशहरा, दीपावली और भैया दूज को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी जिसमे दोनों समुदायों के संभ्रांत जनों,दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी,डी जे संचालकों और ब्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी अभिजीत आर शंकर और तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का का प्रयोग करते हुए पूर्व की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पंडालों,मूर्ति स्थापना व विसर्जन में डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध मुकदमा कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।ऐसा न करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मनाए और एक दूसरे के मनोभावों को सम्मान करते हुए त्यौहार का लुत्फ उठाए।त्यौहारों के दौरान किसी नई परंपरा की शुरुआत कतई न करे और ऐसे प्रयोग से बचे ,ताकि आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।इस बीच अवांछित तत्वों और अफवाहों से बचे और ऐसा करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य साझा करें जिससे उनके खिलाफ समय रहते कार्यवाही की जा सके।श्री पाण्डेय ने पुलिस को जनता का सहयोगी बताते हुए कहा कि समाज में दूषित वातावरण पैदा करने वालों की जानकारी देकर आप और पुलिस एक दुसरे के पूरक बनने में सहायक होगें। थाना प्रभारी ने सभी मूर्ति पंडालों के लोगो से कहा कि पंडाल में शराब पीकर कोई भी सदस्य न रहे वरना उस पंडाल के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।यह त्योंहार आप लोगो का है इसे प्रेम से मिलजुलकर मनाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी महोदय,तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह,ई ओ निज़ामाबाद प्रहलाद पांडेय,अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव सभी पत्रकार बंधु, हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष विजय सोनकर, संतोष गोंड,शुभम दुबे,शिवम दुबे,लालचंद यादव,नरेंद्र यादव,मु0 कैश,मेराज आजमी,आदिल शेख, , संजय सोनकर,जिम्मी आजमी,,विजय साहू,,ग्राम प्रधान गुड्डू यादव,,संजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh