Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

लालगंज आजमगढ स्थानीय ब्लाक अंतर्गत जी॰ जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

लालगंज आजमगढ स्थानीय ब्लाक अंतर्गत जी॰डी॰ मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर भावना श्रीवास्तव वित्त अधिकारी उच्चतर सेवा आयोग द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा गया कि छात्र के जीवन में चोमुखी विकास के लिए पढ़ाई के दौरान संगीत कला व खेल-कूद में सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। खेल-कूद के द्वारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्षा कुसुम सिंह तथा निदेशक उमेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत सिंह द्वारा बच्चों को विशेष रूप से खेल के प्रति उत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपर्णा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुकेश सिंह प्रवक्ता नवोदय विद्यालय समिति, गौरव सिंह, अभिजीत, सुवर्णा सिंह, नरेन्द्र तिवारी, आबिद खान, कुलदीप सिंह,जय सिंह, संजय सिंह प्रधान, कृष्ण चंद्र माथुर तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम में शामिल सभी अभिभावकों तथा सभी प्रतिभागियों को बृजेश सिंह पी॰सी॰एस॰अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh