सौ मीटर दौड़ में उजाला मौर्या वही कुश्ती में नीलेश ने लहराया परचम : श्रीपति यादव जूनियर हाईस्कूल में एथलेटिक्स का आयोजन
अम्बारी ( आज़मगढ़ ) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को श्रीपति यादव जूनियर हाई स्कूल में किया गया । जिसमें एथेलिटिक्स, कबड्डी, कुस्ती आदि खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव ने किया
एथेलिटिक 100 मीटर की दौड़ में उजाला मौर्या ने प्रथम , श्रेया यादव ने द्वितीय ,200 मीटर की दौड़ में
मुस्कान ने प्रथम और संजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
कबड्डी बालिका वर्ग में रम्मोपुर प्रथम विजेता और नौहरा उपविजेता रहा । वहीं कुश्ती में नीलेश प्रथम व कन्हैया ने द्वितीय, 54 किलो वर्ग में संदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीरेन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित कर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दी ।
Leave a comment