CSK vs RCB: भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है वापसी,कोहली- धोनी की टक्कर!
चेपॉक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की सिर्फ़ एक झलक ही दर्शकों के जोश को उफान पर पहुंचाने के लिए काफी होती है। अब सोचिए, जब इसी मैदान पर विराट कोहली भी हों, तो यह मुकाबला सिर्फ़ एक मैच नहीं, बल्कि क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक बन जाएगा! IPL 2025 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ़ दो टीमों की भिड़ंत नहीं, बल्कि दो महान क्रिकेटरों की विरासत का टकराव होगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी हैं और अब वे अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं।
चेपॉक की पिच इस बार भी स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस मैदान की स्क्वेयर बाउंड्री लगभग 75 और 72 मीटर की है, जबकि 59 मीटर की फाइन बाउंड्री बल्लेबाज़ों के लिए आंशिक रूप से आसान बनाती है। हालांकि, स्पिनर्स यहां बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पहले मैच में नूर अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी की थी, और अन्य स्पिनरों के ख़िलाफ़ भी शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण रहा था। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन इस पिच पर और भी ख़तरनाक साबित हो सकते हैं।
ओस की भी उम्मीद है, लेकिन 11वें ओवर में नई गेंद के नियम से ओस का प्रभाव कम करने की कोशिश की गई है, जिससे दोनों पारियों में संतुलन बना रह सकता है।
टीम न्यूज़: क्या भुवनेश्वर की होगी वापसी?
कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। उस समय बताया गया था कि वह हल्की चोट से जूझ रहे हैं। RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी फ़िटनेस को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। अगर वह पूरी तरह फिट होते हैं, तो निश्चित रूप से CSK के ख़िलाफ़ वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी से रसिख सलाम की जगह टीम में बदलाव हो सकता है, क्योंकि वह KKR के ख़िलाफ़ काफ़ी महंगे साबित हुए थे।
RCB की संभावित प्लेइंग XII:
फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रसिख सलाम / भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
क्या CSK में भी होंगे बदलाव?
पहले मैच में मतिसा पथिराना CSK की टीम का हिस्सा नहीं थे और अब तक उनकी फ़िटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है। अगर वह फिट नहीं होते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रख सकती है, क्योंकि वे बहुत अधिक बदलाव नहीं करते। हालांकि, टीम राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर प्रमोट कर सकती है और ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग करा सकती है।
CSK की संभावित प्लेइंग XII:
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद।
Leave a comment