Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित, स्लो साईकिल रेस में श्वेता मौर्य , बेडमिंटन में साक्षी भरद्वाज रही प्रथम

आजमगढ़ । मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन जनपद के ओम प्रकाश मिश्रा इण्टर कॉलेज फुलेश मार्टिनगंज में उत्साहपूर्वक रूप से किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घघाटन सुशांत विश्वविद्यालय गुड़गांव के कुलपति एवं पूर्व आई एस जय शंकर मिश्र ने फीता काटकर किया ।विशिष्ठ अतिथि के रूप में  कृष्ण कांत मिश्र, चेयरमैन ओ पी एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस और प्रद्युम्न मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा रहे। प्रतियोगिता अंतर्गत 6 क्लस्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों व टीमों ने प्रतिभाग किया।
खेल के प्रथम दिन महिला वर्ग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, कबड्डी में मार्टिनगंज प्रथम सठियांव द्वितीय बिलरियागंज तृतीय ,स्लो साइकिल में  श्वेता मौर्या प्रथम , मीनाक्षी यादव द्वितीय, अंशु यादव तृतीय, बैडमिंटन में प्रथम साक्षी भारद्वाज  , प्रिया मौर्या द्वितीय, पिंकी प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के वॉलीबॉल, कुश्ती व 400 मी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालीबाल में प्रथम मार्टिनगंज और द्वितीय बिलरियागंज रही । 400 मी. दौड़ में प्रथम धीरज यादव ,  द्वितीय किशन चौहान और तृतीय शाहजाद रहे। कुश्ती में प्रथम  आदित्य, द्वितीय जयहिंद और तृतीय मनीष रहे। इस अवसर पर अवधेश यादव महासचिव जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री जय शंकर मिश्र ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहाकि युवा खिलाड़ियों की टीम बहुत ही सशक्त व मजबूत है, यह खिलाड़ी समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे तथा 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगें।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य आलोक कुमार शुक्ला, विनीत दुआ , डॉ आर एस एन त्रिपाठी, समाजसेवी राम अवतार स्नेही,सौरभ यादव,रामचंद्र यादव, हिमांशु, शिक्षक राजेश यादव,अरूण पांडेय, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम आयोजन में सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक प्रजापति, बृजेश कुमार ने किया। युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित होती हैं व खेलों को भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक भी माना जाता है यह बात पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया व सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं भी दीं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh